मुंबई. टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss के सिजन 15 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. शो के मेकर्स ने भी सीजन 15 के लिए तैयारियां काफी तेज कर दी हैं, ताकि समय रहते शो का नया सीजन रिलीज किया जा सके. मिली जानकारी के मुताबिक मेकर्स एस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस बार Bigg Boss 15 में बड़े और कामयाब चेहरों को लाया जा सके.
बता दें कि Bigg Boss 15 को कब रिलीज किया जाएगा और ये कब तक चलेगा इसे लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं, जो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो का 15वां सीजन 6 महीने तक चलेगा. जहां तक शो को OTT पर लाए जाने की बात है, तो खबर के मुताबिक इसे पहले OTT प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा और बाद में टीवी पर इसके एपिसोड प्रसारित होंगे.
इसे भी पढ़ें- खतरे के शो KKK 11 पर मंडराया कोरोना का खतरा, इस कंटेस्टेंट की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव…
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने से लेकर शो को टीवी पर लाए जाने के बीच जो फासला है, उसमें काफी एक्शन होगा. शो के OTT पर रिलीज होने के वक्त 12 कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी, लेकिन शो को टीवी पर लाए जाने से पहले इसमें से 8 कंटेस्टेंट एविक्ट हो जाएंगे. यानि एविक्शन का एक बड़ा हिस्सा शो के टीवी पर रिलीज होने से पहले हो चुकेगा. बचे हुए 4 कंटेस्टेंट टीवी पर गेम को आगे बढ़ाएंगे.
हालांकि स्पॉटबॉय ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के हवाले से बताया है कि पिछले काफी वक्त से शो को OTT पर लाए जाने की डिमांड की जा रही थी. जिसके बाद मेकर्स ये फैसला ले सकते हैं. बता दें कि शो के पिछले दो सीजन्स में मेकर्स ने काफी प्रयोग किए हैं जिनमें से कम ही कामयाब रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि इस बार टीआरपी बेहतर करने के लिए मेकर्स क्या करते हैं.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक