Bigg Boss 17 : बिग बॉस सीजन 17 में मुनव्वर फारुकी ने बाजी मार ली. विनर बनने के बाद मुनव्वर को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये और एक हुंडई क्रेटा कार मिली. इसके अलावा हर हफ्ते के लिए उन्होंने भारी-भरकम फीस ली, लेकिन शो से सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में उनसे आगे एक हारा हुआ कंटेस्टेंट निकल गया है. Read More – Krrish 4 : ‘फाइटर’ की सफलता के बीच ऋतिक ने दिया ‘कृष 4’ पर अपडेट, जानिए क्या कहा…

बिग बॉस 17 के फिनाले में 5 खिलाड़ी पहुंचे. इनमें मुनव्वर फारुकी के अलावा अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी का नाम शामिल है. वहीं, टॉप 3 में सिर्फ मुनव्वर, अभिषेक और मनारा ही पहुंच पाए. मुनव्वर फारुकी की कमाई की बात करें तो वीकली फीस के अलावा उन्हें 50 लाख का विनिंग प्राइज भी दिया गया. फिर भी पैसे कमाने के मामले में वो अंकिता लोखंडे से पीछे चल रहे हैं. बिग बॉस 17 में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली सेलिब्रिटी अंकिता लोखंडे रही हैं.

बता दें कि, मुनव्वर ने बिग बॉस के घर में 15 हफ्तों का सफर पूरा किया. उन्होंने पूरे सीजन में लगभग 1 करोड़ 20 लाख कमाए और 50 लाख उन्हें विनर बनने पर मिले. इसके साथ ही बिग बॉस 17 से उनकी कुल कमाई 1 करोड़ 70 लाख हो गई.

वहीं, अंकिता लोखंडे की कमाई पर नजर डाले, तो उन्होंने मेकर्स से हर हफ्ते 12 लाख रुपये चार्ज किए. इसके साथ ही 15 हफ्तों में उन्होंने शो से 1 करोड़ 80 लाख रुपये कमाए, जो मुनव्वर फारुकी की पूरे सीजन की फीस और वीनिंग प्राइस से भी ज्यादा है.

अभिषेक कुमार को बिग बॉस 17 के घर में खूब प्यार मिला. शो की शुरुआत में भले वो एक विलेन की तरह नजर आए, लेकिन अंत में एक हीरो बनकर बाहर निकले. यहां तक कि अभिषेक ने टॉप 2 में भी जगह बनाई. फीस की बात करें तो अभिषेक ने हर हफ्ते 5 लाख रुपये चार्ज किए और अपने 15 हफ्तों के अपने सफर में लगभग 75 लाख रुपये कमा लिए.