बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है. नए टाइम गॉड बनने को लेकर कंटेस्टेंट्स में जंग छिड़ गई है. अपकमिंग एपिसोड में एडिन रोज (Edin Rose) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिलने वाला है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) और चुम दरांग (Chum Darang) की दोस्ती में दरार देखने को मिल रहा है. दोनों जोर-जोर से एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रही हैं.
इन तीन कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला
इन दिनों घर के टाइम गॉड दिग्विजय राठी (Digvijay Rathi) का कार्यकाल खत्म हो गया है. जिसके बाद अब घर को नया टाइम गॉड मिलने वाला है. जिसके लिए घर में घमासान मच गया है. हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स टाइम गॉड बनने के लिए टास्क करते दिख रहे हैं. टाइम गॉड बनने की रेस में अब विवियन डीसेना (Vivian Dsena), ईशा सिंह (Eisha Singh) और एडिन रोज (Edin Rose) का नाम है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
रजत और एडिन के बीच हुई झड़प
अपकमिंग एपिसोड में एडिन रोज (Edin Rose) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के बीच जबरदस्त झड़प भी देखने को मिल रहा है. एडिन रजत को बोलती दिखीं कि आप कई मुंह वाले नागिन हैं. इस पर रजत कहते हैं कि एडिन जो मर्जी बोल ले मुझे फर्क नहीं पड़ने वाला. प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena), ईशा सिंह (Eisha Singh) और एडिन रोज (Edin Rose) तीनों दावेदारों में से विवियन आउट हो जाते हैं और अब पूरा मुकाबला एडिन और ईशा के बीच है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से कौन घर का नया टाइम गॉड बनता है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
एक-दूसरे पर चिल्लाती नजर आईं चुम-श्रुतिका
एक और प्रोमो में दिख रहा है कि श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) और चुम दरांग (Chum Darang) की दोस्ती में दरार आ गई है. दोनों जोर-जोर से एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं. प्रोमो में दिखाया गया कि चुम घरवालों पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं कि मुझसे दूर रहो. वहीं इस दौरान श्रुतिका का भी ब्रेक डाउन हो जाता है. वहीं चुम उन्हें संभालती हुई दिखती हैं. इस पर श्रुतिका कहती नजर आती हैं, कि मुझे चुम नहीं चाहिए. अब दोनों के बीच का ये मामला आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा.