एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है. शो में पहला वीकेंड का वार एपिसोड भी जबरदस्त ड्रामा और टकराव से भरा था. हालांकि पहले वीकेंड में कोई घर से बेघर नहीं हुआ, लेकिन अगले हफ्ते के लिए पांच लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है.

ये 5 लोग हुए नॉमिनेट
खबरों की मानें, तो इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है. उनमें मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक का नाम शामिल है. ये पांचों कंटेस्टेंट्स फिलहाल दर्शकों के वोट पर निर्भर हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किसका सफर यहां खत्म होता है और किसे फैंस का साथ मिलता है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी पर सवाल
बता दें कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में घर की पहली कैप्टन एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunika) को चुना गया था. लेकिन अब उनको घरवालों के विरोध का सामना करना पड़ा है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें ज्यादातर सदस्यों ने उनकी कैप्टेंसी को खारिज कर दिया और इम्यूनिटी पावर को लेकर भी उन्हें निशाने पर लिया गया. शो में कुनिका से बिग बॉस ने कप्तानी भी ले ली और नई कैप्टन के तौर पर अशनूर चुनी गई हैं.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
वीकेंड का वार में बढ़ी टेंशन
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों की क्लास लगाई है. इस एपिसोड में कैप्टेंसी से जुड़े विवाद और आपसी लड़ाई-झगड़े पर जमकर चर्चा हुई है. कई सदस्यों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और रणनीति बनाने के आरोप भी सामने आए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक