एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में एक्ट्रेस और कॉमेडियन जेमी लीवर (Jamie Lever) ने कॉमेडी का तड़का लगा दिया है. अपनी जबरदस्त मिमिक्री और टाइमिंग से जेमी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. शो में उन्होंने फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) की मिमिक्री करते हुए घरवालों को काफी मजेदार तरीके से रोस्ट किया है.

जेमी लीवर बनीं ‘थर्रा खान’
बता दें कि एपिसोड की शुरुआत में जेमी लीवर (Jamie Lever) ने मंच पर आते ही फराह खान (Farah Khan) के अंदाज में बोलीं, ‘हैलो गाइज मैं थर्रा खान. एक थर्रा लगाया और फराह खान बनके आ गई!’ इसके बाद उन्होंने अपने मजाकिया लहजे और चाल-ढाल ने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया था. थो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने भी तालियां बजाते हुए कहा, ‘जेमी, तुम तो अपने डैड से भी आगे निकल गई हो.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
घरवालों को किया रोस्ट
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के मंच पर आते ही जेमी लीवर (Jamie Lever) ने कंटेस्टेंट्स को अपने निशाने पर ले लिया था. उन्होंने अभिषेक बजाज को चिढ़ाते हुए कहा, ‘अभिषेक, मैं अश्नूर से बात कर लूं? तुम्हें जलन तो नहीं होगी?’ इसके बाद उन्होंने शहबाज की नकल उतारते हुए कहा, ‘भई, मैंने मालती से क्या बोला था? मैं बिग बॉस में हॉट लग रहा हूं कि नहीं?’ इसके बाद उन्होंने बसीर अली और फरहाना भट्ट के साथ मजाक करते हुए कहा- ‘इन दोनों का हैशटैग है बहाना, लेकिन बसीर और नेहल का है बेहाल.’ इस लाइन पर सलमान खान (Salman Khan) ने तालियां बजाते हुए कहा, ‘जेमी, तू तो कमाल है!’
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
जीशान कादरी हुए एविक्ट
बता दें कि शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर ने एंट्री लेते ही घर के माहौल में नया तूफान ला दिया है. वहीं, अश्नूर कौर, प्रनीत मोरे, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, जिशान कादरी और बसीर अली नॉमिनेशन में हैं. हालांकि घर से जीशान कादरी एविक्ट हो गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक