एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में हमेशा की तरह ही हंगामा देखने को मिल रहा है. हाल ही शो का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें मालती चाहर (Malti Chahar) और फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) को एग्रेसिव होते देखा जा सकता है. प्रोमो में दिख रहा है कि मालती ने फरहाना को लात मार दिया है.

मालती ने फरहाना को मारी लात

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) और शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) लिविंग रूम में बैठे नजर आ रहे हैं. तभी वो दिखाती हैं मालती ने टिश्यू यूज करके यहीं पर फेंक दिया है. वहीं, बाजू में मालती का सामना रखा है. तभी मालती आती है और फरहाना से कहती हैं वो टेबल से अपना पैर हटाएं, क्योंकि उन्हें अपना सामान लेना है. लेकिन फरहाना नहीं हटती हैं. ये देखकर मालती को गुस्सा आता है और वो टेबल पर जोर से लात मारकर अपना सामान लेकर वहां से चली जाती हैं.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

एक दूसरे पर ताने कस्ती रहीं फरहाना-मालती

जिसके बाद मालती चाहर (Malti Chahar) को ताना मारते हुए फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) कहती हैं कि – ऐसे लात मारकर मैं तुझे यहां से बाहर निकाल दूंगी. शुक्र कर हील निकालकर तुझे मुंह पर नहीं मारा. लौंडागिरी दिखानी है इसे. इसका जवाब देते हुए मालती चाहर (Malti Chahar) ने कहा- जो भी सड़क पर रहते हैं वो भी तेरे से अच्छे होते हैं. तू तो पता नहीं यहां पर कर क्या रही है?

Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …

बता दें कि मालती चाहर (Malti Chahar) के इतना बोलते ही फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) ने कहा- तू तो सड़क पर बैठने वालों से भी ज्यादा गिरी हुई है. मैं टेबल पर हमेशा ही ऐसे पैर रखती हूं. इससे पहले बीते एपिसोड में मालती चाहर (Malti Chahar) की वजह से फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) को टिकट टू फिनाले नहीं मिल पाया था. यही कारण है कि फरहाना के दिल में मालती को लेकर गुस्सा भर गया है.