मुंबई. टीवी जगत में शोज के मेकर्स TRP में आने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करते हैं. बीते कई समय से सबसे लोकप्रिय टीवी शो Anupama TRP में पहले पायदान पर काबीज है. वहीं, अब इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट आ चुकी है, इस लिस्ट में विवादित रियलिटी टीवी शो Bigg Boss ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बना लिया है.
बता दें कि ORMAX MEDIA की 44वें हफ्ते की TRP रिपोर्ट के मुताबिक टीवी शो Anupama अभी भी पहले पायदान पर बना हुआ है. सामने आई TRP रिपोर्ट में कई बदलाव भी हुए हैं. पिछले हफ्ते 9वीं पोजीशन पर रहे टीवी शो ने अपने TRP में जबरदस्त इजाफा किया है. इसके अलावा और किस तरह के बदलाव अन्य टीवी शोज की TRP में हुए हैं ये हम आपको बताते हैं.
इसे भी पढ़ें – छोटी सी चुक के कारण गई इस एक्ट्रेस की जान, सेट पर हुआ था भयानक हादसा …
बदल गया TRP का गणित
टीवी शो ‘Anupama’ अभी भी पहले पोजिशन पर बना हुआ है, इस शो को कोई भी टीवी शो बीट नहीं कर पा रहा है. तो वहीं, ‘Tarak Mehata Ka Ooltah Chashma’ ने बड़ी छलांग लगाते हुए दुसरे पोजिशन पर आ गया है. इसके अलावा देश के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी क्विज शो ‘Kaun Banega Crorepati’ ने तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है. Amitabh Bachchan होस्टेड इस रियलिटी शो में दर्शकों का रुझान लगातार बना हुआ है.
पिछले हफ्ते 9वीं पोजीशन पर था ये शो
कॉमेडी किंग Kapil Sharma का शो ‘The Kapil Sharma Show’ जहां चौथे पायदान पर बना हुआ है, तो वहीं ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ ने पांचवीं पोजीशन को कस कर पकड़ लिया है. पिछले हफ्ते 9वीं पोजीशन पर रहे टीवी शो ‘Imlie’ की पोजीशन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है और यह लंबी छलांग लगाकर अब 6वीं पोजीशन पर आ चुका है.
इसे भी पढ़ें – T20 World Cup Second Semi-Final : क्या पाकिस्तान के विजय रथ को रोक पाएगी ऑस्ट्रेलिया, आज होगी भिडंत …
बिग बॉस ने ली टॉप-10 में एंट्री
टीवी शो ‘Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein’ जहां 7वें पायदान पर है, वहीं ‘Udariya’ ने 8वीं पोजीशन कायम रखी है. रियलिटी टीवी शो ‘India’s Best Dancer’ जहां 9वें पायदान पर है, तो वहीं रियलिटी टीवी शो ‘Bigg Boss’ ने आखिरकार टॉप 10 की लिस्ट में जगह बना ली है. लेकिन टीआरपी में अभी और काफी ज्यादा सुधार देखना बाकी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक