Gaya News: ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) की कहानी मीडिया की सुर्खियों में रही थी. बरेली में एसडीएम पद पर पोस्टेड रहीं ज्योति मौर्य की शादी 2010 में बक्सर के आलोक मौर्य से शादी हुई थी. आलोक यूपी सरकार में फोर्थ रैंक कर्मचारी रहे, लेकिन पत्नी को यूपीएससी की तैयारी करवाई. बाद में पत्नी अधिकारी बन गईं तो पति से अलग रहने लगी थीं. नौकरी करने के बाद पति को छोड़ने का यह मामला काफी चर्चित हुआ था. ऐसा ही एक मामला बिहार के गया से सामने आया है जहां फिर एक पत्नी ने सरकारी नौकरी लगने के बाद पति को छोड़ दिया है.

बिहार के गया में पत्नी ने सरकारी नौकरी लगते ही पति के साथ बेवफाई करते हुए उसके साथ रहने से मना कर दिया है. मजदूरी और मेहनत कर अपनी पत्नी प्रीति कुमारी को पढ़ा लिखा कर बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगवायी, लेकिन अब बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवा शुरू करने के साथ मजदूर पति को छोड़ अलग रहने का फैसला ले लिया है.

यह पूरा मामला गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के ग्राम भुजौल से जुड़ा हुआ है, जहां के निवासी मिथिलेश कुमार, पिता जुगेश प्रजापति की शादी वर्ष 2017 में प्रीति कुमारी नाम की युवती के साथ हुई थी, जो झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. शादी के बाद एक बच्चा हुआ, जो कि 6 साल के करीब उम्र का है. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन इसके बीच 2021 में उसकी पत्नी बोधगया बीएमपी में नौकरी लगने के बाद उससे दूर होने लगी और अब उसका न फोन उठाती है और ना मिलना चाहती है.

पति की एसएसपी से गुहार

हालांकि, इस लड़की की यह दूसरी शादी थी औऱ लव मैरिज की थी. लड़की ने इससे पहले 2012 में एक लड़के से तलाक लिया था, जिसके बाद इससे साथ में रहने लगी थी और फिर 2017 में मंदिर में शादी कर ली थी. इस संबंध में पति मिथिलेश कुमार ने गया एसएसपी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी उसके पास नहीं आ रही है. वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है, लेकिन वह उससे मिलना भी नहीं चाहती. एसएसपी को लिखा है, कि उसकी पत्नी से मिला दिया जाए. इसकी पत्नी फिलहाल में बीएमपी बोधगया में पोस्टेड है.

पत्नी ने कहा- पति से तंग आकर दूर रहना चाहती हूं

पति ने बताया कि उसने काफी मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी की नौकरी लगवाई. पीड़ित मिथिलेश कुमार ने अपनी पत्नी से मिला देने की गुहार लगाई है. वहीं, बोधगया बीएमपी में तैनात महिला सिपाही प्रीति कुमारी ने कहा कि पति से तंग आकर दूर रहना चाहती हूं. एटीएम कार्ड को हमसे छीनकर पैसे की निकासी कर लेता था. दहेज के लिए भी हमें टॉर्चर किया जाता रहा. मैं विभाग में इसकी लिखित शिकायत देकर अवगत करा चुंकी हूं. अब मैं इनके साथ नहीं रहना चाहती हूं.

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav Attacks On Nitish Kumar: नीतीश कुमार पर लालू यादव का बड़ा हमला, गिरिराज सिंह से की तुलना, कहा- दंगा फसाद कैसे करा देगा?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m