मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/ सोहराब आलम की रिपोर्ट…

bihar Assembly Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दलों की एक्टिविटी तेज हो गई है। अब अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी बिहार ने जनता के बीच जाकर जन सरोकर तेज कर दिया है साथ ही पार्टी के संगठन को भी एक्टिव मूड में किया जा रहा है। इसको लेकर पार्टी के द्वारा आज मोतिहारीं में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजद रहे।

इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे पार्टी के राजनीतिक सलाहकार शत्रुघ्न साहू ने कहा कि पार्टी का यह निर्णय है कि दिल्ली में केजरीवाल ने जो कार्य कर के दिखाया है उसे बिहार के जनता के बीच में जाकर बताना है और क्योंकि आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है उस नाते आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी अपनी भागीदारी निभा सकती है। हालांकि इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है।