लखनऊ. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का पहला राउंड 6 नवंबर को होगा. वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. सभी पार्टियां फिल्डिंग सेट कर चुकी हैं. इसी कड़ी में भाजपा की ओर से पार्टी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में माहौल बनाएंगे.

बिहार में सीएम योगी की दो दर्जन से ज्यादा सभाओं की तैयारी शुरू हो चुकी है. सीएम स्टार प्रचारक के रूप में बिहार में उतरने जा रहे हैं. चुनावी सभाओं का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलने की संभावना है. दो दर्जन से ज्यादा सभाएं तय की जा सकती हैं. जिसमें सीएम प्रदेश में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस की पहली सूची में 13 नाम लगभग तय, महागठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर आज शाम को कर सकता है ऐलान

बता दें कि बिहार चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार दो चरणों में बिहार का विधानसभ चुनाव होगा, जिसके लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा. वहीं, 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की है. चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाला जाएगा. वहीं, 17 अक्टूबर तक पहले चरण के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका होगा.