पटना। नई दिल्ली स्थित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को बिहार भाजपा की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति, सीट बंटवारे, वोटर अधिकार यात्रा की समीक्षा और हालिया राजनीतिक घटनाओं के मद्देनजर अत्यंत अहम मानी जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि बैठक में बिहार से जुड़े सभी प्रमुख मुद्दों पर गहन मंथन होगा। खासकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जनता की प्रतिक्रिया, भीड़ की भागीदारी और यात्रा के संभावित चुनावी असर पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा वोटर लिस्ट से नाम कटने के दावों पर भी चर्चा होगी। इन आरोपों की सच्चाई, उनके पीछे की राजनीति और इसका जनमानस पर पड़ने वाले प्रभाव पर भाजपा रणनीतिक विमर्श करेगी।

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर विशेष चर्चा

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 13 सितंबर के बिहार दौरे को लेकर भी विस्तृत योजना बनेगी। पीएम मोदी इस दिन पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह 8 महीनों में उनका सातवां बिहार दौरा होगा, जो यह दर्शाता है कि भाजपा बिहार में आगामी चुनावों को लेकर कितनी गंभीरता से तैयारी कर रही है।0अब तक पीएम मोदी 22 अगस्त को गया, 18 जुलाई को मोतिहारी, 20 जून को सिवान, 29 मई को पटना, 24 अप्रैल को मधुबनी और 24 फरवरी को भागलपुर का दौरा कर चुके हैं।

कौन-कौन होंगे शामिल?

बैठक में भाजपा के बड़े नेताओं का जमावड़ा रहेगा। इनमें प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन, गिरीराज सिंह, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी,नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, नित्यानंद राय, ऋतुराज सिन्हा, भीखू भाई दलसानिया और नागेंद्र जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।