कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में मृत व्यक्ति के आंख गायब होने पर बिहार में सियासत जारी है, जहां एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल इस पूरे घटना की जांच कर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक पर कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं.
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इस घटना की अभी जांच नहीं हुई है. सीसीटीवी का फुटेज भी नहीं ठीक से देखा गया है. घटना की पहले पूरी जांच हो जाने दीजिए, उसके बाद जो दोषी होंगे, निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई की जाएगी.
विपक्ष पर साधा जमकर निशाना
उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि जो नेता लोग होते हैं, उनकी भाषा समय-समय पर बदलती रहती है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री कौन थे. यह भी जनता ने देखा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री थे और जिस चूहे की बात वह कर रहे हैं. वह चूहा भी विभाग में जिस समय में आया था. उस चूहा को उन्होंने उस समय में खत्म क्यों नहीं किया और आज राजद के लोग गलत बयान बाजी करते हैं. वह कहीं से भी उचित नहीं है.
‘दोषी पर होगी कार्रवाई’
आगे मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि जो मामला सामने आया है. हमने खबर में देखा है और इस पर जांच हो रही है, जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई जरूर होगी. वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पटना हाईकोर्ट ने शराबबंदी को लेकर जो टिप्पणी की है, उसको हम कहीं से भी गलत नहीं मानते हैं. कोई मामला आया होगा, उस पर कोर्ट में बहस हो रही होगी, तो बहुत सारे बात सामने आते हैं, तो पटना उच्च न्यायालय ने जो सलाह दी है. शराबबंदी को लेकर निश्चित तौर पर वह ठीक है और हम लोग उस पर अमल भी करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें