कुंदन कुमार, पटना। बिहार भाजपा ने आज बुधवार (14 मई) को पटना में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को सम्मानित करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली. भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अगुवाई में यात्रा में 120 फीट लंबा तिरंगा लहराया गया.

तिरंगा यात्रा पटना के एसपी वर्मा रोड से निकलकर गांधी मैदान होते हुए कारगिल चौक पहुंचा. जहां पर शहादत दिए जवानों का सम्मान करने के बाद यात्रा का समापन हुआ. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जमकर भारत माता की जय का नारे लगाए और सेना का गाथा सुनाया.

‘गोला गिरेगा और पाकिस्तान साफ हो जाएगा’

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, तिरंगा यात्रा कोई राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना का स्वतः स्फूर्त प्रदर्शन है. उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान अगर दोबारा ऐसा हरकत करेगा तो प्रधानमंत्री ने कहा है कि, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है. अगर गोली आएगी तो गोला गिरेगा और पाकिस्तान साफ हो जाएगा.

‘पूरे देश को सेना के शौर्य पर गर्व’

वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने आतंकवाद के विरुद्ध भारत के जीरो टॉलरेंस का साफ संदेश पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को दिया है. इस समय पूरा देश सेना के शौर्य पर गर्व कर रहा है और उनके साथ है.

बता दें कि तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद संजय सिंह, भाजपा सांसद भीम सिंह, विधायक संजीव चौरसिया, अरुण सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- बीमारी के कारण हुआ निधन…शहीद जवान को लेकर ये क्या बोल गए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा? BJP को करना पड़ सकता है फजिहत का सामना