![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कई परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं. कक्षा 10वीं की होने वाली परीक्षा के लिए 10 जिलों के 11 परीक्षा केंद्रों को अपरिहार्य कारणों से बदला गया है. इन केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों को नए स्थानों पर परीक्षा देनी होगी. समिति की ओर से वेबसाइट पर एडमिट कार्ड पुन अपलोड किया जा चुका है. परीक्षा देने वाले छात्र नए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से डाउनलोड करके अपने स्कूल प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर और मुहर लगवानी होगी.
इन जिलों के बदले गए सेंटर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बदले गए सेंटर के जिलों में मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, वैशाली, बक्सर, सिवान, गया आदि शामिल हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू करेगा. परीक्षा की शुरुआत मातृभाषा के पेपर के साथ होगी. वहीं, अंतिम परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित होगी, जो व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की होगी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रतिमा विसर्जन के दौरान कट्टा लहराकर फायरिंग मामले में कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें