Bihar By-Election: बिहार उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासत का दौर जारी है. इस बीच आज बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव गया पहुंचे. यहां एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के पिछले 18 सालों से चली आ रही सरकार में हुए विकास कार्यों की जमकर तारफी की. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर बड़ा हमला भी बोला.

‘जनता का मूड एनडीए की ओर’

रामकृपाल यादव ने कहा कि, ‘गया में दोनों विधानसभा में जनता का मूड एनडीए की ओर है. बेलागंज में आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ जनता ने मूड बना लिया है. बेलागंज में 35 साल तक वे लगातार विधायक रहे हैं, मंत्री भी रहे हैं और उनके क्षेत्र में सड़क नहीं है. विकास का कोई काम नहीं हुआ है, जिसे मैंने देखा है.’ बता दें कि राजद ने इस बार सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार सिंह को बेलागंज से अपना उम्मीदवार बनाया है.

MY समीकरण पर साधा निशाना

इस दौरान रामकृपाल यादव ने एमवाई समीकरण पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘मनोरमा देवी यादव जी नहीं हैं? यादव का मतलब सिर्फ सुरेंद्र यादव और लालू यादव है? और कोई नहीं है क्या? लालू ने कहा कि हमने आवाज दी. उस वक्त हम भी थे. आवाज दे दी लेकिन खाना नहीं दिया. सम्मान भी तो नहीं दिया.’

रामकृपाल यादव ने आगे कहा, ‘जब यादव समाज असहाय है, ठगा हुआ महसूस कर रहा है, तो मुस्लिम समाज भी ठगा महसूस कर रहा है. क्या मुस्लिम को विकास नहीं चाहिए? विकास, रोजी-रोटी, सड़क-पुल, पानी-बिजली सबको चाहिए. यह सरकार की पॉलिसी में है. जिस व्यक्ति को अपने क्षेत्र की सड़क के निर्माण के लिए फुर्सत नहीं है, अपना पैसा नहीं देना था, सरकार उसके लिए पहले से पॉलिसी बनाई है, उस पॉलिसी के अनुसार सिर्फ पत्र लिखना है, जिसको अपने क्षेत्र के विकास के काम के लिए फुर्सत नहीं है तो जनता इसे कैसे बर्दाश्त करेगी.’

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: छठ पूजा का दूसरा दिन आज, जानें खरना के दिन क्या-क्या होता है? महत्व, प्रसाद और पूजन विधी

‘ज्यादा कारगर साबित होंगी मनोरमा देवी’

रामकृपाल यादव ने कहा कि, ‘बेलागंज में पहली बार यादव बनाम यादव हो रहा है. यहां कह रहे हैं घी गिरेगा तो दाल में ही गिरेगा. वही दाल मनोरमा देवी हैं, जो ज्यादा कारगर साबित होंगी.

वहीं, जन सुराज इस चुनाव में क्या कर पाएगा? इस पर रामकृपाल यादव ने कहा कि, ”यह मुझे नहीं मालूम है, लेकिन मुस्लिम का भी बड़े पैमाने पर मनोरमा देवी को वोट मिलना है.’ वहीं, जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमजद और आरजेडी के उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह चुनाव प्रचार के दौरान एक-साथ बैठेने पर उन्होंने कहा कि, ‘ये लोग बैठे रहें. इनके बैठने पर कोई ठगाने वाला नहीं है.’

ये भी पढ़ें-  Sharda Sinha funeral: शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, स्वर कोकिला के सम्मान में लिया ये फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H