कुंदन कुमार की रिपोर्ट पटना : केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातीय जनगणना की मंजूरी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है। कल का दिन 30 अप्रैल 2025 को जो पीएम मोदी के नेतृत्व में जो फैसला लिया। जातीय जनगणना का उसके लिए बिहार सरकार और बिहार बीजेपी की तरफ से बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं।

सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा

राजनीतिक विषयों की कैबिनेट ने जातियों की गणना को आने वाले सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा। 2010 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने लोक सभा में कहा था जातीय गणना को हम कैबिनेट में लाएंगे उस समय पी चिदंबरम से विरोध किया था ।

सरकार ने जातीय गणना कराने का निर्णय किया

इंदिरा गांधी , राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने जातीय जनगणना का विरोध किया था बिहार में एनडीए की सरकार ने जातीय गणना कराने का निर्णय किया । NDA की सरकार में बीजेपी के सभी मंत्रियों ने कैबिनेट में समर्थन दिया था तब जातीय गणना हुई । आज आज कुछ लोग पटाखा छोड़ रहे हैं और मिठाईयां खिला रहे हैं 4 सदस्य वाली पार्टी लोक तंत्र में को मजाक समझती है। 99 सांसद वाली पार्टी भी कह रही है हमारे दबाव में लिया गया । अब लगता है पीएम मोदी के सभी फैसले से तेजस्वी और राहुल गांधी समर्थन देंगे।

बिहार बुक लॉन्च किया

लालू यादव 10 साल UPA के लॉट रहे लेकिन कुछ नहीं करवा पाए। कांग्रेस और राजद के लोग जो बोल रहे हैं उनके पास कोई काम नहीं है। ये लोग राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं । ये काम भी नहीं करने वाले लोग हैं। ये लोग जातीय जनगणना का विरोध करते थे और सत्ता में रहते हुए कोई काम नहीं किया। सामाजिक न्याय जनता के बीच काम करने से होता। सीएम नीतीश कुमार बदलता हुआ बिहार बुक लॉन्च किया है।