कुंदन कुमार/पटना। बिहार में जनगणना का पहला चरण मई 2026 से शुरू होने की संभावना है। इस चरण में मकानों और संरचनाओं की गिनती की जाएगी तथा उनकी नंबरिंग होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार पहला चरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच पूरा किया जाना है। दूसरे चरण की शुरुआत फरवरी 2027 से होगी।
शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी
जनगणना के पहले चरण में शिक्षकों को प्रगणक बनाया जाएगा। बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा 2 फरवरी से और मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। अप्रैल तक रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक उपलब्ध होंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए मई में जनगणना कराने पर विचार चल रहा है।
तारीख पर होगा अंतिम फैसला
बिहार जनगणना कार्य निदेशालय के निदेशक एम. रामचंद्रुडु के अनुसार, पहले चरण की शुरुआत की तारीख तय करने के लिए राज्य समन्वय समिति की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे। इसी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
गांव आने की जरूरत नहीं
पहले चरण में घरों, परिवारों और संरचनाओं की व्यवस्थित सूची तैयार की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति गांव से बाहर रहता है, तो उसे गांव आने की आवश्यकता नहीं होगी। वह सेल्फ एन्यूमरेशन पोर्टल के माध्यम से अपनी जानकारी खुद भर सकता है।
सेल्फ एन्यूमरेशन पोर्टल की प्रक्रिया
पोर्टल पर राज्य, जिला, घर के मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद लॉगिन होगा। जानकारी भरने के साथ गूगल मैप के जरिए घर की तस्वीर अपलोड करनी होगी।
ताला बंद मकानों की भी गिनती
पहले चरण में हर मकान की गिनती होगी। जिन घरों में लोग रह रहे हैं, उनकी जानकारी प्रगणक लेंगे, जबकि बंद मकानों को ताला बंद के रूप में दर्ज किया जाएगा।
ट्रायल और तकनीकी व्यवस्था
सारण (सोनपुर), नवादा (रजौली) और सीतामढ़ी (डुमरा) में ट्रायल पूरा हो चुका है। प्रगणक को दिन में एक बार डेटा अपलोड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी।
मानदेय और जिम्मेदारी
करीब 2.15 लाख शिक्षक प्रगणक बनेंगे। एक प्रगणक 150–180 मकानों या 700–800 लोगों की गणना करेगा। हर छह प्रगणक पर एक प्रेक्षक होगा। प्रगणक को कुल 25 हजार रुपये मानदेय मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


