पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर सभी दलों की सहमति से चर्चा करने की बात कही तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को प्रदेश में लागू करने से इंकार कर दिया है. यह बात नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कही.

CAA और NRC को लेकर अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी बवाल मचा हुआ है. बिहार की सत्ता में भाजपा के सहयोगी से काबिज जेडीयू में भी इस मुद्दे पर घमासान मचा हुआ है. चुनाव के लिए रणनीति बनाते-बनाते राजनीति में घुस आए जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपने नेता नीतीश कुमार के पहले ही CAA और NRC का विरोध कर मोर्चा खोल दिया था. अब नीतीश कुमार ने भी दोनों विवादास्पद विषयों पर अपना रूख विधानसभा में स्पष्ट कर दिया है.