पटना। बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। राजधानी पटना में आज कांग्रेस नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बिहार युवा कांग्रेस की अगुआई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए मार्च निकाला। यह मार्च प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से शुरू हुआ। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार ने उद्योगपति गौतम अडानी को सिर्फ 1 रुपये सालाना किराए पर 1050 एकड़ जमीन और 10 लाख पेड़ सौंप दिए हैं। इस जमीन पर पावर प्लांट लगाने की योजना है। कांग्रेस इसे जनहित के खिलाफ सौदा बताते हुए इसका विरोध कर रही है। पार्टी का कहना है कि किसानों से जबरन जमीन ली जा रही है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
विपक्षी नेता सड़कों पर
इस विरोध मार्च में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, CLP नेता डॉ. शकील अहमद खान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान चिब और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव गरीब दास समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमीन चोर गद्दी छोड़ और वोट चोर सरकार हटाओ जैसे नारे लगाए। कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा अब बिहार को नीतीश नहीं चला रहे, कोई और चला रहा है। राज्य की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर भी कसा तंज
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हाल ही में दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में बीजेपी वोट चोरी की तैयारी कर रही है, और जाते-जाते अडानी को तमाम संसाधन सौंप दिए जा रहे हैं। खेड़ा ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की बिहार यात्रा के दौरान कई किसानों को नजरबंद कर दिया गया ताकि वे विरोध न कर सकें।
वोट चोरी को लेकर कांग्रेस का अभियान
कांग्रेस ने लगातार आरोप लगाया है कि बिहार में SIR प्रक्रिया के जरिए गरीब और दलितों के वोट काटे जा रहे हैं। राहुल गांधी खुद इस मुद्दे पर सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा निकाली जो सासाराम से शुरू होकर पटना में समाप्त हुई थी। इस दौरान उन्होंने वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा भी दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें