Bihar Congress Releases AI video of PM Modi: वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने और केरल कांग्रेस द्वारा बीड़ी और बिहार को समान बताने को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस लेकर बीजेपी कांग्रेस और राजद पर हमलावर है। इसी बीच बिहार कांग्रेस के इस वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया है। द बिहार कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो जारी किया है। कांग्रेस ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर भी पोस्ट की किया है। इस एआई वीडियो में पीएम मोदी और उनकी माता का हीराबेन के बीाच संवाद को दिखाया गया है। इस वीडियो के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है।

36 सेकेंड के AI जेनेरेटेड वीडियो में पीएम मोदी से मिलते शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती जुलती महिला को दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- साहब के सपनों में आईं मां। देखिए रोचक संवाद

10 सितंबर को देर शाम शेयर हुए इस वीडियो में दिखाया गया है। प्रधानमंत्री के सपने में उनकी मां आकर कह रही है कि राजनीति के लिए कितना गिरोगे?भाजपा ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक बताते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस का स्तर गिरा कर सारी हदें पार कर दी हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। जैसे उनकी नकली मां है, अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं है। वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे।

अब जानिए कांग्रेस की ओर से जारी AI वीडियो में है क्या

बिहार कांग्रेस के X हैंडल पर जो AI जनरेटेड वीडियो जारी किया गया है। उसके कैप्शन में लिखा है, साहब के सपनों में आईं मां। इसके बाद दो किरदार दिखाए गए हैं। जिसमें एक बुजुर्ग महिला (पीएम की मां से मिलती-जुलती) एक शख्स (पीएम से मिलते-जुलते) के सपनों में आती हैं। कहती हैं ‘अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।

पहले बीजेपी ने राहुल-तेजस्वी का वीडियो जारी किया

इससे 12 घंटे पहले बिहार बीजेपी के X हैंडल से एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मीडिया से बात करते हुए दिखाया गया। वीडियो में सीएम फेस को लेकर सवाल हो रहा है। जिसके बाद राहुल के पीएम बनने और तेजस्वी के सीएम बनने पर दोनों बहस करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m