जुबैर अंसारी, सुपौल। बिहार प्रदेश कांग्रेस ने आज शनिवार 10 मई को कई जिलों में तिरंगा मार्च निकाला. कांग्रेस के सभी नेताओं ने भारतीय सेना के सम्मान में पैदल मार्च किया. पटना में कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से कारगिल चौक तक पैदल मार्च किया.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी तिरंगा यात्रा में शामिल
कांग्रेस नेतओं ने कहा कि, पहलगाम की घटना में शहीद हुए लोगों को हम अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं. भारत के वीर जवान लगातार आतंकियों से लोहा ले रहे हैं. पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है. हम भी भारतीय जवानों के साथ खड़े हैं. यह तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कारगिल चौक पहुंची. इस यात्रा में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.
सुपौल में भी निकली तिरंगा यात्रा

उधर सुपौल में भी कांग्रेस नेताओं ने सेना के सम्मान मे तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहा होते लोहिया चौक पहुंची. जहां, नेताओं ने जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना को बधाई दिया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, जिस तरह आतंकीयों ने पहलगाम मे हमारे बेटियों का सिंदूर छिना उस सिंदूर का बदला हमारे जवानों ने लिया. नेताओं ने आगे कहा, अब भी पाकिस्तान नही सुधरा तो अंजाम बुरा होगा.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें