कुंदन कुमार/पटना। खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विभाग पहले ही अवैध खनन को जड़ से खत्म करने का निर्णय ले चुका है। इसी क्रम में लगातार कार्रवाई को तेज किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को की गई समीक्षा बैठक में सभी जिलों के डीएम और एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ट्रैक्टर के माध्यम से होने वाले अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।
रात में ताबड़तोड़ छापेमारी
मंत्री ने बताया कि सोमवार रात पूरे राज्य में व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 28 ट्रैक्टर जब्त किए गए और मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कई जिलों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई और जहां भी अवैध गतिविधि मिली, वहां कड़ाई से कदम उठाए गए।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
विजय सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस थाना क्षेत्र से अवैध खनन की शिकायत मिलेगी, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी। खनन विभाग पुलिस की लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगा।
सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
मंत्री ने बताया कि अवैध खनन की जानकारी देने वाले आम लोगों, प्रेस और यूट्यूबर को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। ट्रैक्टर पकड़वाने वाले लोगों को 5,000 रुपये और ट्रक की जानकारी देने वालों को 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
मेजर मिनिरल की नीलामी
उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से 5 मेजर मिनिरल की नीलामी पहले ही हो चुकी है। अब 7 और मेजर मिनिरल की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दक्षिण बिहार में मिले इन मिनिरल्स के खनन की गतिविधि नीलामी के बाद शुरू होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



