Bihar Crime: बिहार के अररिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बीपीएससी शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान शिवानी वर्मा के रूप में हुई है, जो यूपी के बाराबंकी की रहने वाली थी। वह अररिया में किराए के मकान में रह रही थीं। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी और जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी।

नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली

घटना के समय शिवानी स्कूटी चला रही थी। इस दौरान दो नकाबपोश बदमाश उनकी स्कूटी के बगल में आते हैं और उनकी कनपटी पर गोली चला देते हैं। गोली लगते ही शिवान गिर पड़ती हैं, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बता दें कि मृतक शिक्षिका जिले के नरपतगंज स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थीं। आज बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे जब वह अपने स्कूल जा रही थीं, तो रास्ते में बदमाशों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, घटना की सचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी- एसपी

घटना की पुष्टि करते हुए अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि, कटहल बारी विद्यालय की यह शिक्षिका फारबिसगंज में रह रही थी और रोजाना स्कूल आती-जाती थी। एसपी ने बताया कि, खवदा पंचायत में मंदिर के पास बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में परिवार ने घर में जड़ा था ताला, चोरों ने रातभर मचाया आतंक, ठेकेदार के यहां से लूटे 8 लाख के जेवरात और नगदी