Bihar Cyber Fraud: पटना में साइबर अपराधियों का जाल तेजी से फैल रहा है और ठगी के तरीकों में खतरनाक तकनीकी चालाकी शामिल हो चुकी है। ताज़ा मामलों में ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से नकली रोने की आवाज़ तैयार कर, विदेश नौकरी के झांसे से लेकर बिजली मीटर और मोबाइल रिचार्ज के बहाने तक, कई लोगों से लाखों रुपये ऐंठ लिए।

एआई से 1.65 लाख की ठगी

शास्त्री नगर की एक महिला को ठगों ने कॉल कर बताया कि उनकी बेटी ड्रग्स तस्करी में पकड़ी गई है। विश्वास दिलाने के लिए AI से तैयार की गई बेटी की रोने की आवाज सुनाई गई। बाद में “बेटी को छुड़ाने” के नाम पर 1.65 लाख रुपये वसूल लिए गए।

रिटर्न के बहाने 47 हजार का नुकसान

बोरिंग रोड के एक व्यक्ति को ठगों ने ऑनलाइन खरीदे गए सामान की वापसी के बहाने एक APK फाइल भेजी। फाइल इंस्टॉल करते ही उनके खाते से 47 हजार रुपये साफ हो गए। वहीं, एसके पुरी में एक व्यक्ति के खाते से यूपीआई के जरिए 40 हजार रुपये गायब हो गए। इसी तरह ठगों ने खुद को एयरटेल कर्मचारी बताकर कंपनी का नंबर रिचार्ज कराने के बहाने 30 हजार रुपये ऐंठ लिए।

पुलिस को भी नहीं छोड़ा

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के एक सिपाही को बिजली मीटर अपडेट का झांसा देकर 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। वहीं दीघा के एक युवक को गुजरात के ठग ने विदेश में नौकरी दिलाने का वादा कर 2.89 लाख रुपये से ठग लिया। युवक को फर्जी ऑफर लेटर, वीजा और टिकट तक भेजे गए।

पुलिस की लोगों से अपील

साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें और संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इन मामलों को गंभीरता से लेकर ठगों की पहचान और गिरफ्तारी का प्रक्रिया जारी है।

ये भी पढ़ें- सावधान: बिहार में बिजली बिल के नाम पर ठगी, 13 रुपए का रिचार्ज कर उड़ाए 2.40 लाख, कुल 3.74 लाख की लगी चपत

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें