पटना। बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी पूर्वी चंपारण की ढाका विधानसभा सीट लगातार विवादों में है। यहां हुए कथित फर्जी मतदान का मामला अब लोकसभा तक पहुंच गया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में आरोप लगाया कि ढाका में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग कराई गई जिससे चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लोकसभा में उठाया गया फर्जी वोटिंग का मुद्दा
निशिकांत दुबे ने लोकसभा में कहा कि कई ऐसे मतदाता थे जो मतदान के दिन विदेश में मौजूद थे फिर भी उनके नाम पर वोट डाला गया। उन्होंने बताया कि कई मृत मतदाताओं के नाम पर भी वोटिंग दर्ज की गई जो चुनाव प्रक्रिया की गंभीर खामियों को उजागर करता है।
मुस्लिम बहुल बूथों पर सबसे ज्यादा गड़बड़ी का दावा
दुबे के अनुसार जिन बूथों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है वहीं फर्जी मतदान की घटनाएं सबसे ज्यादा दर्ज हुईं। उन्होंने कहा कि कुछ बूथों पर पोलिंग एजेंट केवल नाममात्र के लिए मौजूद थे जिसके कारण गड़बड़ी को बढ़ावा मिला।
भाजपा प्रत्याशी पहुंचे हाईकोर्ट
ढाका विधानसभा से आरजेडी के फैसल रहमान ने भाजपा के पवन जयसवाल को मात्र 178 वोटों से हराया था। पवन जयसवाल ने परिणाम को चुनौती देते हुए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
भाजपा प्रत्याशी के चार मुख्य आरोप
298 ऐसे मतदाताओं की जगह वोट डाले गए जो मतदान के दौरान विदेश में थे।
47 मृत मतदाताओं के नाम पर वोटिंग हुई।
41 मतदाताओं ने दो अलग-अलग EPIC नंबर पर दो बार मतदान किया।
1057 मतदाता राज्य से बाहर थे लेकिन उनके नाम पर भी वोटिंग हो गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



