Bihar Diwas 2025: आज का दिन बिहारवासियों के लिए आज बेहद खास है, क्यों हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन बिहार को एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था. 22 मार्च 1912 को बिहार, बंगाल से अलग होकर एक अलग प्रांत बना था, इसलिए इस दिन को राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. बिहार दिवस के इस खास मौके पर प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.”

बता दें कि आज बिहार दिवस के खास मौके पर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पटना का गांधी मैदान में भी सजकर तैयार हो गया है. आज से बिहार दिवस कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसके लिए भव्य रूप से तैयारियां की गई है. बिहार दिवस समारोह 22 से 26 मार्च तक गांधी मैदान में मनाया जाएगा. 

Bihar Diwas 2025 : नीतीश कुमार कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

नीतीश कुमार आज शनिवार शाम इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. समारोह में उन्नत बिहार, विकसित बिहार की झलक दिखेगी. कार्यक्रम में सरकार के सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है, जहां जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी. वहीं, समारोह में लोग स्वादिष्ट कई प्रकार के बिहारी व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- बेगूसराय से उठकर कर्नाटक नहीं जाएगा मक्का अनुसंधान केंद्र, शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कर दिया बड़ा ऐलान