bihar election 2025 पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…

राष्ट्रीय जनता दल लगातार अपराध के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेर रही है। राजद कार्यालय में कांग्रेस और राजद के प्रवक्ताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नीतीश कुमार का राज अब गुंडाराज बन गया है। इसको लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है की विधि व्यवस्था तो उस समय चौपट थी जब लालू राज था, रावड़ी राज था। उस समय में सरेराह लड़कियां उठा ली जाती थी।

भ्रम फैलाने वाले नेताओं को जवाब देगी

प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि लालू के समय शोरूम से चमचमाती गाडियां लेकर गुंडे चले जाते थे प्रशासन कुछ नहीं करता था आज वो राज नहीं है। तेजस्वी जी को पता नहीं है तो सुन ले बिहार में एनडीए की सरकार है और यहां कोई अपराधी बख्से नहीं जाते है। अपराध होगा तो अपराधी जेल के अंदर होंगे। यही सुशासन है ये लालू राज जंगलराज नहीं सुशासन का राज है। जनता देख रही है समय आने पर ऐसे भ्रम फैलाने वाले नेताओं को जवाब देगी।.

नीतीश सरकार पर निशाना साधा

उधर राजद कार्यालय में आज राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया की नीतीश राज गुंडाराज के तब्दील हो गया है नीतीश राज में अतिपिछड़ा दलित सुरक्षित नहीं है लगातार बिहार में अति पिछड़ा और दलितों का हत्या हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।

बिहार में गुंडाराज स्थापित

बिहार में गुंडाराज स्थापित हो रहा है प्रशासन के लोग कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी के लोग के संरक्षण में ही पूरे बिहार में अपराध बढ़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के सरकार को सिर्फ चार आदमी चला रहे हैं ।

चार आदमी के भरोसे नीतीश?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार आदमी के भरोसे ही पूरे बिहार को छोड़ दिया है शक्ति सिंह यादव ने कहा कि ललन सिंह ,संजय झा, डीके बॉस और विजय सिंह के भरोसे ही बिहार चल रहा है और यही कारण है कि बिहार में गुंडाराज स्थापित हो गया है।