अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास, सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को जिले के सभी मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गए। इस दौरान तकिया बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में सुबह से ही मतदानकर्मियों और सुरक्षाबलों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
ईवीएम और जरूरी सामग्री के साथ रवाना हुए दल
प्रत्येक मतदानकर्मी को ईवीएम मशीन, मतपत्र यूनिट, नियंत्रण इकाई और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ मतदान केंद्रों के लिए भेजा गया। अधिकारियों ने रवाना होने से पहले सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ करें। साथ ही, मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी करने और सुबह 7 बजे समय पर मतदान प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए।
62 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक ही होगा मतदान
रोहतास जिले के सात विधानसभा क्षेत्र – चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी और काराकाट – में मंगलवार 11 नवंबर को मतदान होगा। कुल 2692 मतदान केंद्रों में से 62 केंद्र चेनारी के पहाड़ी इलाकों में हैं, जहां मतदान शाम 5 बजे तक ही संपन्न होगा, जबकि शेष केंद्रों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी मतदाता या उसके परिवार के निजी वाहन को मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक आने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, इस क्षेत्र में प्रचार-प्रसार या किसी राजनीतिक गतिविधि पर पूरी तरह रोक रहेगी। सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल नजर रखी जा सके।
मतदाताओं को प्रभावित करने वालों पर सख्त नजर
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों। प्रशासन ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे भयमुक्त माहौल में बाहर निकलें और लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर मतदान करें।
कुल मतदाता 22 लाख से अधिक
इस बार जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22,17,137 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 11,72,381 पुरुष, 10,44,699 महिला और 57 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इनमें से 553 मतदान केंद्र शहरी और 2,139 केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

