अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र के नौहट्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार दोनों पर जमकर निशाना साधा।

महिला रोजगार योजना पर बोला हमला

खड़गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की महिला रोजगार योजना को लुभावना जाल बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को 10-10 हजार रुपये का लालच देकर उनके वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यह पैसा कर्ज के रूप में दिया जा रहा है, जिसे बाद में सरकार वसूल लेगी।
खड़गे ने कहा, यह योजना महिलाओं के स्वाभिमान से खिलवाड़ है। सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दावा करती है, लेकिन असल में उन्हें कर्ज़दार बना रही है।

प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया वोट चोरी का आरोप

खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि राजद ने कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद ले लिया, लेकिन असली ‘वोट चोर’ तो खुद मोदी जी हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी कर सत्ता हथियाई और अब बिहार में भी लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

सभा के दौरान खड़गे ने चेनारी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मंगल राम के लिए जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो गरीब, किसान, मजदूर और महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही है।

वेणुगोपाल बोले – गरीब विरोधी है मोदी सरकार

सभा में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अमीरों की हमदर्द और गरीबों की विरोधी बन चुकी है। उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को नफरत नहीं, रोज़गार और सम्मान की राजनीति चाहिए।