प्रमोद कुमार/भभुआ,कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख कुमारी मायावती ने गुरुवार को भभुआ शहर स्थित हवाई अड्डा मैदान में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मैदान में जय भीम जय बसपा और जय मायावती के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के तहत बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना
मायावती ने कहा कि देश को आजादी मिले 70 साल से अधिक हो चुके हैं। इस दौरान 60 साल से ज्यादा कांग्रेस ने और बाकी वक्त भाजपा व एनडीए गठबंधन ने शासन किया लेकिन आज भी दलित, आदिवासी पिछड़ा, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज अपनी बदहाली से उबर नहीं पाया है। उन्होंने कहा आज भी गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग उसी दौर में जीने को मजबूर हैं। जिनसे विकास की उम्मीद थी उन्होंने सिर्फ अपने परिवार और पार्टी का विकास किया।
बिहार में बसपा को मौका देने की अपील
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार की जनता बाहर से आने वाली पार्टियों को सबक सिखाए और अपने स्वाभिमान के आधार पर वोट करे। उन्होंने कहा कि बसपा ने इस बार कई स्वर्ण समाज के प्रत्याशियों को भी टिकट देकर जाति और धर्म से ऊपर उठकर राजनीति करने का संदेश दिया है। मायावती ने भभुआ से विकास सिंह मोहनिया से ओम प्रकाश दीवाना, रामगढ़ से सतीश उर्फ पिंटू यादव और चैनपुर से धीरज सिंह को वोट देने की अपील की। साथ ही रोहतास जिले की चेनारी सीट से बसपा प्रत्याशी श्वेता कुमारी के समर्थन में भी वोट मांगे।
जब यूपी में सरकार बनाई
उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनी थी, तब उनकी सरकार ने गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई ऐतिहासिक काम किए। उन्होंने कहा अब बिहार की जनता को भी मौका देना चाहिए ताकि यहां भी विकास का नया अध्याय शुरू हो सके।
जनता से किया आह्वान
मायावती ने कहा कि अगर जनता ने एक बार बसपा को मौका दिया तो बिहार का चेहरा बदल जाएगा। उन्होंने कहा महागठबंधन हो या एनडीए, ये सब आपका वोट लेते हैं लेकिन विकास नहीं करते। इस बार जनता अपना मन बदले और बिहार में बसपा की सरकार बनाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

