परवेज आलम/बगहा (पश्चिम चंपारण)। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान भोजपुरी सिने स्टार और बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह की रैली में आज जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। बेतिया जिले के नौतन विधानसभा क्षेत्र के श्रीराम खेल मैदान में जैसे ही पवन सिंह का हेलीकॉप्टर उतरा, मैदान में मौजूद हजारों युवाओं और मतदाताओं ने उत्साह में अपना संयम खो दिया। देखते ही देखते बैरिकेड, कुर्सियां और पंडाल टूट गए, और भीड़ मंच तक पहुंच गई।

सुरक्षा में तैनात पुलिस

सुरक्षा में तैनात पुलिस और पैरामिलिट्री जवानों को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अफरातफरी के बीच भी पवन सिंह ने संयम बनाए रखा और मंच से भीड़ का अभिवादन करते हुए कहा आप सबका इतना प्यार देखकर मन खुश हो गया। मैं आपसे अपील करता हूं कि इस बार कमल के फूल पर वोट देकर बीजेपी और एनडीए को भारी जीत दिलाएं।

बिहार को आगे बढ़ाएगी

उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नारायण प्रसाद को माला पहनाकर विजय की शुभकामनाएं दीं और कहा कि नौतन की जनता एक बार फिर एनडीए को जीत दिलाकर विकास की राह पर बिहार को आगे बढ़ाएगी। पवन सिंह ने भीड़ से कहा आप लोगों ने मुझे सिनेमा में जितना स्नेह दिया, उतना ही प्यार अब कमल के निशान पर वोट देकर बीजेपी को दीजिए।

करीब सात मिनट का भाषण दिया

मंच पर पवन सिंह ने करीब सात मिनट का भाषण दिया, लेकिन मैदान में मौजूद भीड़ उनकी एक झलक पाने को बेकाबू हो उठी। करीब चार घंटे से इंतजार कर रहे हजारों लोग उनके आते ही मंच की ओर बढ़ने लगे। हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस को बैरिकेड तोड़कर आए लोगों को नियंत्रित करने में काफी समय लग गया।

स्थिति को सामान्य किया

पवन सिंह के रवाना होने के बाद भी मैदान में अफरातफरी का माहौल बना रहा। भीड़ ने हजारों कुर्सियां तोड़ डालीं, और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य किया।