पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को लगातार झटके लग रहे हैं। पहले पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पार्टी छोड़कर राजनीतिक हलचल तेज की थी और अब खबर है कि पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी जेडीयू से इस्तीफा देने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक वे आज यानी शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लेंगे।
जानकारी के अनुसार संतोष कुशवाहा ने पिछले कुछ दिनों में तेजस्वी यादव से कई बार मुलाकात की है। दोनों के बीच सीट और रणनीति को लेकर विस्तार से बातचीत भी हुई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने उन्हें अपने कैंप में जगह देने पर सहमति जताई है। संतोष कुशवाहा की एंट्री को लेकर आरजेडी खेमे में उत्साह है, वहीं जेडीयू में चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं।
लेसी सिंह के खिलाफ लड़ने की तैयारी
सूत्रों का कहना है कि संतोष कुशवाहा आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की करीबी मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं। वे उसी सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक अगर ऐसा होता है तो यह मुकाबला बेहद दिलचस्प और हाई-प्रोफाइल होगा।
नीतीश कुमार के लिए बढ़ी मुश्किलें
पिछले कुछ महीनों में जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता पार्टी से दूरी बना चुके हैं। लगातार हो रहे इन इस्तीफों ने पार्टी के संगठन को कमजोर किया है। संतोष कुशवाहा का जाना नीतीश कुमार के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वे संगठन के पुराने और सक्रिय नेताओं में गिने जाते हैं।
आरजेडी के लिए सियासी बढ़त
वहीं आरजेडी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लगातार नए चेहरे और प्रभावशाली नेताओं को जोड़ रही है। संतोष कुशवाहा की एंट्री से न सिर्फ आरजेडी को कोसी क्षेत्र में मजबूती मिलेगी बल्कि सामाजिक समीकरणों पर भी असर पड़ सकता है।