Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुट गए हैं. जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव लगातर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है- ”प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी दोनों अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे है.”

वहीं पोस्टर में लिखा है- ”Law & Order बलात्कार, हत्या, चोरी डकैती भ्रष्टाचार”, केंद्र की सत्ता बचा रहे हैं, बिहार को सता रहे हैं.”

गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों के अनुसार चुनाव तीन चरणों में कराए जा सकते हैं. इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि वोटिंग की तारीख तय करते समय दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

2020 के विधानसभा चुनाव का प्रारूप भी था तीन चरणों में

पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में भी तीन चरणों में मतदान हुआ था

पहला चरण: 28 अक्टूबर 2020 (71 सीटें)

दूसरा चरण: 3 नवंबर 2020 (94 सीटें)

तीसरा चरण: 7 नवंबर 2020 (78 सीटें)

चुनाव के नतीजे 10 नवंबर 2020 को घोषित किए गए थे, जिसमें एनडीए को बहुमत मिला था और नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार को क्राइम कैपिटल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बिहार सरकार पर बड़ा हमला