नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में हुए वोटिंग के बाद अब 10 नवंबर को मतगणना होनी है. इससे पहले ही एग्जिट पोल में नतीजे सामने आने के बाद महागठबंधन की कवायद तेज हो गई है. कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बिहार का पर्यवेक्षक नियुक्त कर पटना रवाना किया है.

इसे भी पढ़ें – बिहार चुनाव: सभी एग्जिट पोल के नतीजे आए सामने, जानिये किसे मिल सकता है सत्ता का ताज और किसे मिलेगा 5 साल का 

दरअसल नेशनल टेलीविजन चैनल एग्जिट पोल में जिस तरह से कांग्रेस-आरजेडी-वाम दलों के महागठबंधन को एनडीए के मुकाबले बढ़त के संकेत मिल रहे हैं. उसके बाद सभी पार्टियां माथापच्ची में जुट गई हैं. इसमें सबसे ज्यादा सक्रिय कांग्रेस आलाकमान नजर आ रहा है. इसी कारण कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी बिहार के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति किया है. कांग्रेस नहीं चाहती की जिस तरह से बाकी राज्यों में सियासी घटनाक्रम हुआ, वो गलती दोबारा हो.

इसे भी पढ़ें – White House से बाहर निकलते ही Trump को Bye-Bye करने वाली है मेलानिया ! 

बिहार चुनाव के नतीजों के बाद केंद्रीय नेतृत्व अहम रोल अदा करेगा. इसलिए पार्टी बिहार में चुनाव नतीजों के बाद किसी बात को लेकर पेंच नहीं फंसने देना चाहती है. यही वजह है कि कांग्रेस नेतृत्व नतीजों के बाद की स्थिति और आगे की तैयारी को लेकर मंथन में जुटा हुआ है.

इसे भी पढ़ें – बोरवेल से मासूम प्रहलाद को निकालने 90 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन बचाया नहीं जा सका, सीएम शिवराज ने की ये घोषणा

बता दें कि शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद कई न्यूज एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल परिणामों की घोषणा की है. एक्जिट पोल में एनडीए के मुकाबले महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई है. सभी एक्जिट पोलों में आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरता बताया गया है.