Bihar assembly elections : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. बिहार में NDA गठबंधन के बीच विधानसभा चुनाव की सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमति बन गई है. सूत्रों का मुताबिक, बिहार में लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले पर ही विधानसभा की सीटों का बंटवारा होगा.

सूत्रों की मानें तो बिहार में जेडीयू 102-103 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि बीजेपी 101-102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं लगभग 40 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दी जाएंगी.

बताया जा रहा है कि चिराग पासवान की पार्टी LJP-R का भी ध्यान रखा गया है. सीट शेयरिंग में LJP-R का बड़ा हिस्सा होगा. इसका कारण यह है कि LJP-R के 5 लोकसभा सांसद हैं. इस लिहाज से चिराग पासवान करीब 25-28 सीटें मिल सकती हैं.

जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की बात की जाए तो उसके खाते में 6-7 सीट जा सकती है और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4-5 सीटें दी जा सकती हैं. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जल्दी ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है.

लोकसभा चुनाव में बंटवारा

बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपी ने 5 और जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा था.

243 विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव

गौरतलब है कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. इस साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. बिहार की मौजूदा नीतीश सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 को को शुरू हुआ था. इस सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- ‘कहीं जानबूझकर तो नहीं…’, हादसे में बाल-बाल बचे भाई तो बहन रोहिणी आचार्य ने उठाया सवाल, कहा- तेजस्वी के काफिले के साथ पहले भी….