पटना। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने जाले पहुंचे हैं. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने चुनाव रैली को संबोधित करते हुए भारत माता के जय बोलने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हम भारत माता की जय तब से बोल रहे हैं, जब से तुम अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते कहा कि छठ पूजा आने वाली है. हम विरोधियों को छठी का दूध याद दिला देंगे. उन्होंने चिराग को ठगा है और अब नीतीश को ठगेंगे.
भूपेश बघेल बोले कि अभी लगातार सभी दल प्रचार करने आ रहे हैं. पिछले दिनों पीएम मोदी भी आए थे. मोदी ने कहा था कि महागठबंधन के लोग भारत माता की जय नहीं बोलते. मैं कहना चाहता हूं कि हम उस दिन से भारत माता की जय बोल रहे हैं, जिस दिन तुम लोग अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे. उस दिन से तिरंगा झंडा लेकर गलियों में वंतेमातरम बोलते थे. जब हमारे पूर्वजों को जेलों में ठूंस दिया था. उस दिन से बोल रहे हैं.
इसे भी पढ़े- बिहार चुनाव : सीएम भूपेश ने प्याज की कीमत और पीएम मोदी के दादा, नाना को लेकर कह दी ये बड़ी बात ! देखिये वीडियो…
पंडित नेहरू ने कहा था कि ये धरती, नदियां, पहाड़ भारत माता है. अलग-अलग धर्म, अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग सभी भारत माता के बेटे-बेटियां है. ये लोग जयश्री राम बोलते हैं. ये सीता मां की जय नहीं बोलते. हमारे छत्तीसगढ़ में किसान मजदूर है, जब किसी से मिलते हैं तो जय सिया राम बोलते हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोडसे ने गोली मारी, उस समय भी हे राम कहा था. जिसकी आप प्रशंसा करते हैं. आप वो लोग है जो राम नाम जपना पराया माल अपना करते है.
10 लाख नौकरी देंगे
बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश बाबू को रिटायर करने का उम्र हो गया है. महिलाएं रोटी बनाती है. इस दौरान जब वे रोटी नहीं पलटते तो जल जाता है. इसी तरह बिहार में नीतीश का 15 साल हो गया है. इसलिए इस बदलना जरूरी हो गया है. कहता हूं कि तख्त बदल दो, राज बदल दो, बेईमानों की सरकार बदल दो.
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा. 25 सौ रुपए में धान खरीदेंगे. जबकि बिहार में 800-700 रुपए में बिक रहा है. राहुल जी जब कहते थे तो उस समय सवाल करते थे कि करोड़ों रुपए कैसे लाओगे, कैसे कर्ज माफी करोगे. जनता ने राहुल गांधी की बात पर विश्वास किया. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 15 सीट में सिमट गई. हमने शपथ ग्रहण के डेढ़ घंटे के भीतर में 11 हजार करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ कर दिया. किसानों का धान 25 सौ रुपए में खरीदा जा रहा है.
बिहार में दीपावली के बाद छठ पूजा होगी. इन लोगों को छठी का दूठ याद दिलाना है. हिंदूस्तान में छत्तीसगढ़ दूसरा प्रदेश है जहां छठ में पूजा में छुट्टी दी जाती है. वे नौकरी कहा से दोगे पूछते है तो मैं ठगबंधन को कहता हूं कि छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज माफी और 25 सौ में धान खरीदी हो सकता है तो 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी क्यों नहीं दे सकते.