पटना। बिहार के लौकहा विधानसभा के खुटौनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. भूपेश बघेल ने जनसभा में लोगों से पूछा कि बिहार में आलू, प्याज की कीमत कितना है. लोगों ने बताया कि प्याज 70 रुपए किलो है. तमिलनायडु में प्याज 150 में बिक रहा है. चुनाव के बाद बिहार में भी बिकेगा. केंद्र सरकार ने जो तीन कृषि कानून बनाया है. ये किसानों के लिए नहीं है. इसे तो पूंजीपतियों के लिए बनाया गया है. इस कानून के बाद अब एसडीएम भी महंगाई पर कुछ नहीं कर सकते.

इतने दिनों में नरेंद्र मोदी जी ने क्या किया है. कहते थे कि कांग्रेस 70 सालों में क्या किया है. लेकिन मैं ये पूछना चाहता हूं ये जो रेलवे स्टेशन बनाया है, इसे बेच रहो हो, क्या इसे तुम्हारे दादा जी ने बनाया था. किसान नेता चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में एयरपोर्ट है. वो भी बिक गया. इसे तुम्हारे नाना जी ने बनाया था क्या. तेल खदान, लोहा खदान, स्टील प्लांट बेच दिए.

देखिये वीडियो-  सीएम भूपेश ने प्याज की कीमत और पीएम मोदी के दादा, नाना को लेकर कह दी ये बड़ी बात !