पटना। बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रूझान में महागठबंधन बढ़त बनाए हुए हैं. अभी महागठबंधन 76 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं एनडीए 52 सीटों पर आगे है. बता दें कि अभी बैलेट वोटों की गिनती की जा रही है. ईवीएम की गिनती शुरू कुछ देर बात होगी.

कुछ देर में पता चल जाएगा कि जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है और किसे निराशा मिली है. इस चुनाव में जहां नीतीश कुमार की साख दांव पर लगी है. वहीं तेजस्वी के सामने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के छवि से हटकर अपना राजनीतिक करियर बनाने की चुनौती है. नतीजों से पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर 122 है. राजद 144 सीटों पर, कांग्रेस 70 सीटों पर और वामदल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जदयू 122 सीटों पर और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जदयू ने अपने खाते से 7 सीटें हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को और बीजेपी ने विकासशील इंसान पार्टी को अपने हिस्से से 11 सीटें दी हैं.

रालोसपा कुल 104 सीटों पर, बसपा 80, समाजवादी जनता दल 25 और एआईएमआईएम 20 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी, चंद्रशेखर आज़ाद की अज़ाद समाज पार्टी, सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हैं. वहीं युनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस का नेतृत्व पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा कर रहे हैं. इस गठबंधन में करीब 20 पार्टियां शामिल हैं.