पटना। जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के भीतर भी राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अपने मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया। खास बात यह रही कि वहां पहले से ही मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह मौजूद थे।
माहौल बना रहे अनंत सिंह
गौरतलब है कि अनंत सिंह हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को अलविदा कहकर जेडीयू में वापसी की घोषणा कर चुके हैं और यह भी ऐलान कर चुके हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू के टिकट से मोकामा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनके इस फैसले से जेडीयू के भीतर कई नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने अब स्पष्ट रूप से अनंत सिंह को साधने की रणनीति अपना ली है।
सियासी अटकल को और मजबूत कर दिया
शनिवार को ही केंद्रीय मंत्री और मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने अनंत सिंह से भेंट कर मोकामा में रोड शो किया था। यह शक्ति प्रदर्शन साफ संकेत था कि अनंत सिंह को पार्टी में अहम भूमिका दी जाएगी। इसके अगले ही दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उनसे मुलाकात ने इस सियासी अटकल को और मजबूत कर दिया।
सीएम को हाथ जोड़कर किया गया स्वागत
अशोक चौधरी के आवास पर हुई इस खास मुलाकात के दौरान अनंत सिंह ने नीतीश कुमार को हाथ जोड़कर अभिवादन किया, वहीं मुख्यमंत्री ने भी मुस्कराकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि जेडीयू ने मोकामा से अनंत सिंह को उम्मीदवार बनाने का लगभग निर्णय ले लिया है।
मंत्री अशोक चौधरी ने इस मुलाकात को लेकर फेसबुक पर लिखा
सान्निध्य का सुख… आज हमारे आवास पर बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री का आगमन हुआ। उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। इस दौरान मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह, बिहार नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह समेत अन्य साथीगण भी उपस्थित रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें