पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को चुनाव प्रभारी अरुण भारती की अध्यक्षता में पटना में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सबसे अहम फैसला यह लिया गया कि सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति को लेकर अंतिम निर्णय का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सौंपा गया है।
राजू तिवारी बोले- चिराग पासवान लेंगे अंतिम निर्णय
पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू तिवारी ने बैठक के बाद कहा, “आज चुनाव प्रभारी अरुण भारती की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। इसमें सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सीट बंटवारे और गठबंधन को लेकर अब अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लेंगे।” उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और आने वाले चुनाव में मजबूती से उतरने को तैयार है।
बूथ स्तर तक मजबूत हो रही रणनीति- शांभवी चौधरी
पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव की व्यापक रणनीति पर चर्चा हुई। “हमने चर्चा की कि संभावित सीटों पर बूथ लेवल तक पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए। चुनाव से पहले हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह था कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया है कि वे जो भी फैसला लेंगे, वही पार्टी का अंतिम निर्णय होगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए (NDA) के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अभी बातचीत जारी है।
NDA में सीट बंटवारे पर अभी जारी है मंथन
जब एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर सवाल किया गया तो शांभवी चौधरी ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कल ही स्पष्ट किया है कि इस पर बातचीत अभी चल रही है। ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। जब बातचीत फाइनल हो जाएगी, तब औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।”
इसे भी पढ़ें: रिवॉल्वर और RJD नंबर प्लेट वाली बाइक पर सियासत गरम, भाजपा ने कहा- यह बिहार के पुराने जंगलराज की दिलाता है याद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें