पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। शांभवी ने बताया कि पार्टी की आज बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा हमारी संभावित सीटों को लेकर बूथ स्तर तक रणनीति बनाई जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह था कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत किया है कि उनका जो फैसला विधानसभा चुनाव को लेकर होगा वही अंतिम होगा।
NDA में सीट बंटवारे पर स्थिति
NDA में सीट बंटवारे को लेकर शांभवी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कल ही कहा है कि उनकी बातचीत अभी चल रही है। ऐसे में कुछ कहने का कोई मतलब नहीं है। जब बातचीत फाइनल हो जाएगी तो औपचारिक रूप से बता दिया जाएगा। यह बयान गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं और संभावित समझौतों की ओर इशारा करता है।
सीट बंटवारे पर कांग्रेस का बयान
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा धीरे-धीरे समाधान किया जा रहा है। हम आपस में चर्चा करेंगे और जिम्मेदारी का बटवारा करेंगे। महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर विवाद की खबरों पर कांग्रेस नेता ने कहा ऐसा कुछ नहीं है।
भाजपा की स्थिति और गठबंधन की एकता
पटना में भाजपा के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने NDA में सीट बंटवारे को लेकर सहयोगियों के बीच नाराजगी की खबरों पर कहा ये सारी बातें चलती रहती हैं। NDA चट्टानी एकता के साथ आगे बढ़ रही है। सब कुछ ठीक-ठाक हो चुका है। सही समय पर केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी।
CPI(M) की भूमिका और चुनाव आयोग पर टिप्पणी
पटना में CPI(M) के महासचिव एम.ए. बेबी ने कहा महागठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा। भारत के चुनाव के इतिहास में पहली बार चुनाव आयोग एक पार्टी के साथ है, चुनाव आयोग का काम रेफरी की तरह होना चाहिए लेकिन अगर रेफरी एक टीम के पक्ष में रहे तो क्या होगा? महागठबंधन चर्चा करके और सभी लोगों को संतुष्ट करके अच्छी तरह से सीटों का बंटवारा करेगा।
राजद की प्रतिक्रिया और गठबंधन की एकता
पटना में राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा हर दल की स्वाभाविक इच्छा होती है कि हमारा फुटप्रिंट थोड़ा बढ़ जाए लेकिन कोई भी हो, सभी को ये पता है कि फुटप्रिंट तो बदलाव की हवा का होना चाहिए और उसी मद्देनजर सभी लोग एकमत होंगे और कहीं पर कोई विसंगती या मनमुटाव नहीं होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए AICC के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, अधीर रंजन चौधरी और भूपेश बघेल आज शाम 5 बजे पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। यह बैठक महागठबंधन की चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: रिवॉल्वर और RJD नंबर प्लेट वाली बाइक पर सियासत गरम, भाजपा ने कहा- यह बिहार के पुराने जंगलराज की दिलाता है याद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें