Bihar Election Result Time: इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। बिहार चुनाव रिजल्ट आने में अब सिर्फ 19 घंटे का फासला रह गया है। चुनाव आयोग (election Commission) ने मतगणना की तैयारी पूर कर ली है। 14 नवंबर यानी कल सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। वहीं पहला रूझान सुबह 9 बजे से आने शुरू हो जाएंगे। हालांकि धीरे-धीरे तस्वीर साफ होगी। दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक ये क्लियर हो जाएगा कि बिहार की सत्ता पर इस बार कौन काबिज होगा।

चुनाव आयोग के मुताबिक रिजल्ट को लेकर बिहार के सभी 38 जिलों में तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य में 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 243 सीटों के लिए मतगणना प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। ईवीएम की वोटिंग की गिनती के लिए हर मतगणना हॉल में 14+1 टेबल की व्यवस्था की गई है। 14 टेबल पर ईवीएम की गिनती होगी। मतगणना के दिन स्ट्रॉन्ग रूम को अभ्यर्थियों / निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा। इसके बाद मतगणना का कार्य शुरू होगा।

वोटों की गिनती के समय की बात की जाए तो आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले सर्विस वोटों (पोस्टल बैलेट) की गिनती होगी। इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। जैसे ही गिनती शुरू होगी उसके करीब दो घंटे के भीतर रुझान भी आने लगेंगे। हालांकि धीरे-धीरे तस्वीर साफ होगी।

क्या है मतों की गिनती की तैयारी?

ईवीएम की वोटिंग की गिनती के लिए हर मतगणना हॉल में 14+1 टेबल की व्यवस्था की गई है। 14 टेबल पर ईवीएम की गिनती होगी. एक टेबल सहायक निर्वाची पदाधिकारी संचालित करेंगे। हर टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो प्रेक्षक की तैनाती की जाएगी। मतगणना का आधिकारिक परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट बिहार के निर्वाचन आयोग की साइट पर देखा जा सकेगा।

सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर

दूसरी ओर सभी मतदान केंद्रों के समीप स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा सख्त रखी गई है। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 122 सीटों के लिए मतदान हुआ। इससे पहले छह नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर वोट डाले गए थे। वहीं दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान हुआ था। अब कल यानी 14 नवंबर को मतगणना होनी है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m