चुनाव में एक-एक वोट कितना किमती होता है इसका अंदाजा उन्हें देखकर होता है तो चंद वोटो से चुनाव हार जाते है. ऐसा ही कुछ इस बार बिहार चुनाव में कई प्रत्याशियों के साथ देखा गया.

दो साल पहले जिसके लिए किया था प्रचार… इस चुनाव में उसे ही चटा दी धूल, जाने कौन हैं ये नेता

बिहार चुनाव 2020 में इस बार कांटे की ऐसी टक्कर हुई है कि कई विधायकों को कांटा लग गया है. कुछ मंत्री तो ऐसे हारे हैं कि पूछिए मत, लेकिन इसी बीच एक विधायक जी के साथ ऐसा हुआ जिसे देखकर वो कहावत याद आ गई कि किस्मत जब खराब होती है तो ऊंट पर सवार आदमी को भी कुत्ता काट लेता है. रीकाउंटिंग में विधायक के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया.

RJD के हिलसा (नालंदा जिला) से विधायक शक्ति सिंह यादव ऊर्फ अत्रिमुनी पहले दौर की पूरी काउंटिंग में विधायक शक्ति सिंह यादव हिलसा विधान सभा में राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव 550 वोट से जीत रहे थे.

रिकाउंटिंग में हुई हार

 इसी बीच रीकाउंटिंग करा दी गई. जब नतीजा आया तो विधायक शक्ति सिंह यादव और हिलसा में उनके समर्थकों को काठ मार गया. विधायक जी सिर्फ 13 वोट से  चुनाव हार गए और सत्ताधारी JDU के कृष्ण मुरारी शरण बाजी मार ले गए.