पटना। बिहार विधानसभा चुनावी माहौल में सियासी हमले और जवाबी बयान तेज़ी पकड़ चुके हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन के मूड में है और इस बार पूरा माहौल महागठबंधन के पक्ष में है।

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे को लेकर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में “एक भी सकारात्मक बात नहीं थी” और बिहार को उन्होंने “केवल ठगा” है।

तेजस्वी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री यहां आए। उनके भाषण का हर एक वाक्य नकारात्मक था। उन्होंने कुछ भी सकारात्मक नहीं कहा। प्रधानमंत्री से हम पूछना चाहेंगे कि पिछले 11 साल में आपने बिहार को दिया क्या है? आप गुजरात में फैक्ट्री लगाते हैं, लेकिन बिहार से जीत चाहते हैं — ऐसा नहीं होने वाला है। बिहार को आपने ठगा है। जितना आपने गुजरात को दिया, उसका 1% भी बिहार को नहीं मिला।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता अब जवाब मांग रही है और भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। हर दसवां व्यक्ति देश का बिहार से है। बिहार हर मामले में गुजरात से बड़ा है। प्रधानमंत्री ने केवल बिहार को ठगने का काम किया है। जब से हमने अति पिछड़ा समाज से उपमुख्यमंत्री का नाम घोषित किया है, तब से NDA के लोग ट्रोल करने लगे हैं — यानी भाजपा के लोग अति पिछड़े समाज से नफरत करते हैं।

अशोक चौधरी का पलटवार

राजद नेता के इन बयानों पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राजद को अपने शासनकाल की विफलताओं को भी याद रखना चाहिए।

उनका भी तो 15 साल का कार्यकाल रहा। तब उन्होंने 3.5-4 प्रतिशत की विकास दर को घटाकर 2.5% कर दिया था। नीतीश कुमार ने वही विकास दर 10.4% तक पहुंचाई। गुजरात पहले से विकसित राज्य है, जबकि बिहार विकासशील प्रदेशों में है। हम सभी लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं।