पटना. भाजपा सांसद और लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन ने आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया। वे बिहार के दरभंगा में चुनावी दौरे पर थे, जहां से लौटकर पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए की जीत पहले से भी ज्यादा ऐतिहासिक होगी।

बम-बम जीत होगी

रवि किशन ने कहा कि बम-बम जीत होगी इस बार। पहले जो चुनाव हुआ था, उससे भी ज्यादा बड़ी और ऐतिहासिक जीत NDA को इस बार मिलने जा रही है। जनता का उत्साह जबरदस्त है, और माहौल पूरी तरह एनडीए के पक्ष में है।

उनके मुताबिक, जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान जैसे नेताओं की विकास नीति पर भरोसा कर रही है।

दरभंगा को मिलेगा मखाना उद्योग का तोहफा

अपने दरभंगा दौरे के अनुभव साझा करते हुए रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही वहां मखाना प्रोसेसिंग प्लांट की शुरुआत कराने जा रहे हैं, जिससे स्थानीय किसानों और व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि दरभंगा में थे हम, जहां पीएम मोदी मखाना का बहुत बड़ा प्लांट लगाने जा रहे हैं। इसके लिए मैं चिराग पासवान जी को भी धन्यवाद देता हूं। दरभंगा की धरती बहुत प्रसन्न है कि अब उनका मखाना विदेशों में बिकेगा — उसकी कीमत डॉलर और पाउंड में आएगी।

बिहार बदल रहा है, अब विकास को वोट मिलेगा

रवि किशन ने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब जात-पात की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है और विकास को प्राथमिकता दे रही है। अब बिहार का युवा, किसान और व्यापारी सिर्फ एक ही चीज चाहता है — स्थायित्व और तरक्की। और यह सिर्फ NDA ही दे सकता है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: नामांकन के साथ सामने सम्राट चौधरी, तेजप्रताप यादव, शिवदीप लांडे समेत अन्य प्रत्याशियों की संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी