कैमूर। बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और इसके साथ ही बयानबाजी का दौर भी चरम पर है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कैमूर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब बिहार में पहले जैसे सुनियोजित नरसंहार और अपराध नहीं होते। एनडीए सरकार के नेतृत्व में अपराध पर नियंत्रण है और जो अपराध करेगा उस पर कार्रवाई तय है। मंत्री ने कहा कि अब किसी का झगड़ा है किसी ने गुस्से में मार दिया, वो अलग बात है लेकिन अब वह समय नहीं रहा जब शाम होते ही लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे।
जो बुलेट चलाएगा, वो बुलेट खाएगा
उन्होंने पूर्ववर्ती लालू राज की तुलना करते हुए कहा कि पहले के दौर में अपराधियों का खुला राज था, लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने साफ कहा, जो बुलेट चलाएगा, वो बुलेट खाएगा। मंत्री के मुताबिक अब न कोई कुख्यात अपराधी बचा है और न ही कोई खुलेआम घूम रहा है।
SIR पर बवाल
वहीं दूसरी ओर, बिहार में चुनाव आयोग द्वारा जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है कि SIR के नाम पर विपक्षी मतदाताओं के नाम सूची से जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 35,69,437 मतदाताओं के नाम बिहार की मौजूदा मतदाता सूची से हटाए गए हैं।
इनमें तीन प्रमुख श्रेणियां शामिल हैं:
1.59% (12,55,620) मतदाता मृत पाए गए,
2.2% (17,37,337) मतदाता स्थायी रूप से दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके हैं,
0.73% (5,76,480) मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज थे।
आंकड़ा और बढ़ सकता है
चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी तक 88.18% मतदाताओं को नामांकन फॉर्म मिल चुका है, जबकि केवल 83.66% मतदाताओं ने ही फॉर्म जमा किए हैं। 11.82% मतदाताओं को फॉर्म मिलना अभी बाकी है, ऐसे में नाम हटने का आंकड़ा और बढ़ सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जहां एक ओर सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में खुद को बेहतर साबित करने में जुटी है, वहीं मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर नाम कटने की खबरें विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे सकती हैं।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें