पटना। बिहार विधानसभा चुनावी माहौल में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राघोपुर सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और उसके नेता “सिर्फ नकारात्मक राजनीति” करते हैं। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार को न्याय देने में नाकाम रहे हैं और राज्य के विकास के नाम पर केवल वादे ही किए गए हैं।

तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से कहा कि यह लोग नकारात्मक लोग हैं। नौकरी दे नहीं सकते, लोगों के साथ न्याय नहीं कर सकते, खासतौर पर बिहार के साथ। फैक्ट्री प्रधानमंत्री गुजरात में लगवाते हैं और बिहार में केवल वोट लेने आते हैं। अभी भी बिहार के लोगों को करोड़ों की तादाद में पलायन क्यों करना पड़ रहा है? प्रधानमंत्री के एक-एक वाक्य में नकारात्मकता नजर आती है।

तेजस्वी ने भाजपा पर चुनावी माहौल में केवल जांच की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग 2008 से जांच ही कर रहे हैं। जब चुनाव आता है, तब वे जांच शुरू करते हैं। यह सब लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन बिहार की जनता अब मुद्दों की बात करती है — हम भी मुद्दों की ही बात करते हैं।

भाजपा का पलटवार

तेजस्वी के इन आरोपों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपनी हार का अंदाजा हो चुका है।

शाहनवाज ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। हमने पहले ही कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बिहार में चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। तेजस्वी को यह यकीन हो गया है कि NDA चुनाव जीतने वाली है, इसलिए वे अब हम पर सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने आगे जोड़ा कि बिहार में फैक्ट्री भी लगेगी और विक्ट्री भी होगी। NDA पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और इस बार 200 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है।