Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है और इसको लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इसी बीच एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या यह लोकतंत्र पर खतरा नहीं है? उन्होंने इसे गरीबों को मताधिकार से रोकने की साजिश करार दिया है.

सचेत रहिएगा

दरअसल, तेजस्वी यादव जमुई में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू जी कहते हैं ‘वोट का राज मतलब छोट का राज.’ ये लोग पहले आप लोगों को वोटर लिस्ट से हटाएंगे, फिर पेंशन लिस्ट से हटाएंगे, फिर राशन लिस्ट से हटाने का काम करेगा. ये सरकार गरीब की सरकार नहीं, बल्कि केवल अमीरों की सरकार है, इसलिए सचेत रहिएगा.

ये सरकार बड़ी चालाकी से काम कर रही है

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने अपनी पार्टी के लोगों को सचेत कर दिया है. अपने गठबंधन वालों को सचेत कर दिया है कि किसी भी कीमत पर हमारा आदिवासी भाई, दलित भाई, पिछड़ा भाई, अतिपिछड़ा भाई का एक वोटर लिस्ट से नाम न कटे. उसके लिए हम लोगों को सचेत रहना है. उन्होंने कहा कि ये सरकार बड़ी चालाकी से काम कर रही है.

Bihar Elections: एक साजिश चल रही है

बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों ने इलेक्शन कमीशन को कहा है कि जितना बिहार में वोटर है, 8 करोड़ वोटर हैं, वो लिस्ट को खत्म कर दो और नया लिस्ट बनाओ. नया लिस्ट बनाने में जो-जो कागज लगेगा, वो 95 प्रतिशत कागज गरीब के पास मिलबे नहीं करेगा. यानी एक साजिश चल रही है.

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी की मंशा शरीयत वाली’, बिहार बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर जारी किया विवादित पोस्टर