Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है. एनडीए गठबंधन में शीट शेयरिंग को रार मची है. LJP-R के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहले सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से जीतन राम मांझी लगातार उन पर हमलावर हैं. इसी बीच एक बार फिर मांझी ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है.

2020 जैसा ही नुकसान होगा

क्या चिराग पासवान सीट शेयरिंग से पहले NDA के अंदर प्रेशर बना रहें हैं? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह तो 2020 में भी आपने देखा था. 2020 में चिराग पासवान ने जो किया, उसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा. अगर वे इस बार भी ऐसा करेंगे, तो 2020 जैसा ही नुकसान होगा.

बिहार में इस समय डबल इंजन की सरकार

जीतन राम मांझी ने कहा कि क्योंकि बिहार में इस समय डबल इंजन की सरकार है, जो नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है. हर क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है. चाहे सड़क, बिजली, कानून-व्यवस्था, या आपसी समन्वय की बात हो. सब कुछ नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ठीक चल रहा है.

बहुजन भीम संकल्प समागम में चिराग फिर किया ऐलान

गौरतलब है कि मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को राजगीर में आयोजित ‘बहुजन भीम संकल्प समागम’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं बिहार से चुनाव नहीं लडूंगा मैं बिहार के लिए चुनाव लडूंगा बिहारियों के लिए लडूंगा. उन्होंने कहा कि 243 सीटों पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लड़ने का काम करूंगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, 24 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए किसको मिलेगा क्या?