अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने शनिवार को सासाराम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के लिए वह सासाराम अनुमंडल कार्यालय पहुंचीं, जहां एसडीएम आशुतोष रंजन के सामने उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा स्वयं अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे और भारी संख्या में समर्थकों का भी जमावड़ा देखने को मिला। नामांकन के बाद स्नेहलता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह “विकास को अपना मुख्य एजेंडा” बनाकर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रही है और वह इन समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से राजनीति में सक्रिय हो रही हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने भी इस मौके पर अपनी पत्नी के समर्थन में बात करते हुए कहा कि स्नेहलता को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग बदलाव चाहते हैं और उनका विश्वास है कि स्नेहलता विकास के वादों को ज़मीन पर उतारेंगी।